(03) CTET EVS  NOTES – बाघ (TIGER)

  • बाघ दाँत बहुत नुकीले होते है।
  • हर साल 29 जुलाई को बाघ दिवस मनाया जाता है
  • बाघ भारत देश का राष्ट्रीय पशु है
  • बाघ की दहाड़ काफी दूर तक सुनी जा सकती है
  • बाघ शरीर पर काले रंग की धारियां होती हैं
  • बाघ वजन 300 किलोग्राम तक होता है
  • बाघ बहुत ऊँचाई तक छलाँग मार सकता है।
  • बाघ अंधेरे में हम से 6 गुना बेहतर देख सकता है।
  • बाघ की मुछे रास्ता ढूंढने,शिकार करने ,हवा का कंपन समझने में सहायक होती हैं।
  • बाघ की त्वचा पर काली,पीली धारियां होती हैं।
  • बाघ बिल्ली प्रजाति का बड़ा जानवर है .
  • यह एक मांसाहारी जानवर है
  • यह जंगलों में पाया जाता है
  • बाघ पंजे बहुत मजबूत होते है।
  • बाघ 10 से 15 वर्ष जीवत रह सकता है।
  • एक बाघ किसी दूसरे बाघ को मूत्र की गंध से पहचान लेता है शेर का गुर्राना 3 किलोमीटर तक सुना जा सकता है ।
  • बाघ की सुनने की क्षमता इतनी तेज होती है कि वह हवा के पत्तों को हिलने और शिकार के झाड़ियों में हिलने से हुई आवाज में अंतर भाप लेता है ।
  • बाघ 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकता है
  • बाघ गर्भाधान काल साढ़े तीन महीने का होता है |
  • बाघिन अपने बच्चे के साथ रहती है। बाघ के बच्चे शिकार पकड़ने की कला अपनी माँ से सीखते है
  • जिसका वैज्ञानिक नाम है पेंथेरा टाइग्रिस है

Leave a Reply