साउंड इंजीनियरिंग (करियर)

  • साउंड इंजीनियरिंग का एक ब्रांच है
  • साउंड इंजीनियरिंग में म्यूजिक फिल्म थिएटर कान्फ्रेंस कि साउंड इंजीनियरिंग एवं रिकॉर्डिंग मिक्सिंग और री प्रोडक्शन की विशेषता हासिल की जाती है
  • यह फिल्ड दूसरे क्षेत्रों की अपेक्षा चुनौतीपूर्ण लेकिन खासा दिलचस्प है
  • साउंड इंजीनियरिंग के तहत म्यूजिक स्पीच और स्टूडियो के साउंड को हाई क्वालिटी का बनाना होता है
  • साउंड इंजीनियर सामान्य आवाज को भी दिलकश बना देता है
  • साउंड इंजीनियर साउंड के तकनीकी पक्षों तथा म्यूजिक प्रोडक्शन पर काम करता है
  • जो स्टूडेंट फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से बारहवीं किया है वह साउंड इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल कर सकता है
  • कई संस्थानों में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जाते हैं
  • कोर्स के बाद छात्र रिकॉर्डिंग टूल्स माइक्रोफोन के प्रयोग के बारे में अच्छी तरह से वाकिफ हो जाते हैं
  • ऑडियो राइटिंग, इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक साउंड रिकॉर्डिंग, म्यूजिक बिजनेस, मल्टीट्रैक प्रोडक्शन आदि कई ऐसे क्षेत्र है जिन्हें साउंड इंजीनियरिंग के तहत शामिल किया जाता है
  • साउंड इंजीनियर फिल्म एल्बम विज्ञापन की प्रस्तुति के साउंड को डिजाइन करने और दृश्यों के साथ उनका मिलान करने का भी काम करता है
  • साउंड इंजीनियर स्टूडियो इंजीनियर, ब्रॉडकास्ट इंजीनियर, साउंड एडिटर, डायलॉग एडिटर, म्यूजिक एडिटर एवं साउंड इफ़ेक्ट एडिटर का भी काम कर सकता है
  • फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के अलावा क्षेत्रीय फिल्मों एवं धारावाहिकों में आई तेजी के कारण साउंड इंजीनियर की मांग बढ़ी है
  • इंजीनियर या टेक्नीशियन के रूप में टीवी चैनल्स स्टूडियोज मल्टीमीडिया एनीमेशन एडवरटाइजिंग में काम किया जा सकता है
  • साउंड इंजीनियरों की मांग भारत के अलावा विदेशों में भी है
  • फील्ड में शुरुआती सैलरी 20000 से ₹30000 मासिक तक मिल सकती है और कुछ वर्षों के अनुभव के बाद कमाई की कोई सीमा नहीं
  • कुछ प्रमुख संस्थान

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
देल्ली फिल्म इंस्टीट्यूट, दिल्ली
एनआरएआइ स्कूल ऑफ़ मास कम्यु., दिल्ली
एडिट वर्क्स स्कूल, नोएडा
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिल्म एंड फाइन आर्ट्स, कोलकाता
आईआईटी खड़गपुर
एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न, नई दिल्ली
बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न, पाटलिपुत्र, पटना
एसएई टेक्नोलॉजी कॉलेज, अंधेरी, मुंबई
एमसीआर गवर्नमेंट फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट, सीआईटी केंपस, चेन्नई
व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, गोरेगांव, मुंबई
सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता
आडियोफिल्म इंस्टिट्यूट ऑफ साउंड इंजीनियरिंग, कोच्चि
https://chat.whatsapp.com/L3pa38y0ig0GEPF8oEv7Kl

Leave a Reply