History GK – History GK In Hindi – History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

1. हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी ?

  • (A) दयाराम साहनी
  • (B) राखलदास बनर्जी
  • (C) एम. एम. वत्स
  • (D) अन्य

2. वह शासक जिसने एक सच्चे जैन मुनि की तरह उपवास के द्वार शरीर त्याग दिया कौन था ?

  • (A) बिन्दुसार
  • (B) अशोक
  • (C) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (D) अन्य

3. तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) किसके मध्य लड़ा गया ?

  • (A) मुहम्मद गौरी और भीम
  • (B) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय
  • (C) मुहम्मद गौरी और जयसिंह
  • (D) मुहम्मद गौरी और अजयपाल

4. बंगाल को मुगल साम्राज्य से पृथक् कर स्वतन्त्र किया ?

  • (A) मुर्शिद कुली खाँ
  • (B) सआदत खाँ
  • (C) सरफराज खाँ
  • (D) अन्य

5. विधवा पुनर्विवाह कानून कब बना ?

  • (A) 1853 ई. में
  • (B) 1856 ई. में
  • (C) 1863 ई. में
  • (D) 1865 ई. में

6. अंग्रेजों ने ‘फूट डालो और शासन करो’ की नीति कब अपनाई ?

  • (A) 1877 ई. में बाद
  • (B) 1833 ई. में बाद
  • (C) 1858 ई. में बाद
  • (D) 1799 ई. में बाद

7. इंगलैण्ड में गृहयुद्ध कितने वर्षों तक चला था ?

  • (A) चार वर्ष
  • (B) सात वर्ष
  • (C) दो वर्ष
  • (D) दस वर्ष

8. आर्य भारत में कहाँ से आए थे ?

  • (A) पश्चिम एशिया से
  • (B) पूर्व एशिया से
  • (C) केन्द्रीय एशिया से
  • (D) दक्षिण एशिया से

9. किस अवधि में रामायण एवं महाभारत की रचना हुई थी ?

  • (A) सिन्धु घाटी अवधि में
  • (B) द्रविड़ अवधि में
  • (C) वैदिक अवधि में
  • (D) आर्य अवधि में

10. गुप्त समाज की स्थापना किसने की थी ?

  • (A) हर्षवर्धन
  • (B) चन्द्रगुप्त
  • (C) समुद्रगुप्त
  • (D) ब्रह्यगुप्त

11. पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके बीच हुई थी ?

  • (A) वैग्म खान और हेमू
  • (B) अकवर और मिर्जा हकीम
  • (C) अकवर और वैग्म खान
  • (D) अकवर और राणा प्रताप

12. मुहम्मद गौरी कहाँ का शासक था ?

  • (A) अफगानिस्तान
  • (B) इराक
  • (C) परशिया
  • (D) तुर्की

13. मस्तानी किस शासक की प्रेयसी थी ?

  • (A) वाजीराव पेशवा
  • (B) नाना साहब
  • (C) शाहू महराज
  • (D) शेरशाह

14. बिहार प्रदेश को किस मुस्लिम शासक ने सर्वप्रथम जीता था ?

  • (A) वावर
  • (B) खिलजी
  • (C) तुगलक
  • (D) चंगेज खान

15. मुगलकाल में सर्वप्रथम किस शहर में अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए ?

  • (A) मद्रास
  • (B) कलकत्ता
  • (C) मुंबई
  • (D) सूरत

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *